CET Exam New Rule : दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता हैं की राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से सीईटी परीक्षा की आयोजन की जाती हैं और इस परीक्षा के लिए गाइडलाइन भी जारी की जाती हैं। इस बार भी राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के तरफ से एक सीईटी परीक्षा को लेकर एक नया गाइडलाइन जारी की गयी हैं। जारी की गयी नयी गाइडलाइन के अनुसार अगर अप इस नए नियमो को अनदेखा करते हैं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पर सकता हैं। इसके साथ ही साथ आपको परीक्षा के बहार होने की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। अगर आप भी इस बार सीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो बोर्ड के तरफ से जारी की गयी नए गाइडलाइंस को पूरा पढना होगा ।
वैसे अभ्यार्थी जो राजस्थान एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए नए दिशा निर्देश को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एडमिट कार्ड के साथ नयी गाइडलाइंस भी बोर्ड के तरफ से जारी कर दी गयी हैं, जिसमे यह बताया गया हैं की एग्जाम में जाते समय क्या क्या लेकर जाना हैं , क्या क्या ड्रेस कोड होगा , आदि इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है, इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े । CET Exam New Rule
यह भी पढ़े
- Best Computer Courses After 10th : 10वीं के बाद यह कंप्यूटर कोर्स कर लिया, मिल सकती हैं 50,000 की सैलरी, जाने पूरी जानकारी
- Bal Ashirwad Yojana 2024 : बाल आशीर्वाद योजना के तहत सरकार बच्चों को देगी ₹4000 प्रति माह, जानें पूरी जानकारी विस्तार से
सीईटी एग्जाम में कैसी ड्रेस पहनकर जाना है? CET Exam New Rule
नए गाइडलाइंस के अनुसार सीईटी एग्जाम सेंटर पर जाते समय अभ्यार्थी को सिंपल ड्रेस पहनकर जाना होगा । अगर किसी कारणवश गलती से आप चमकीले, भड़कीले और फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर जाते हैं तो हो सकता हैं की आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी । अगर आप एक पुरुष हैं और पुरुष ड्रेस कोड की बात करे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको हॉफ स्लीव शर्ट, टी-शर्ट और सिंपल पेंट, लोअर एवं चप्पल पहन कर जाना होगा। पुरुष अभ्यार्थी को जींस, फुल स्लीव शर्ट और जूते पहन कर जाना सख्त मना हैं । वही अगर महिलाएं की बात करे तो आपको बता दे की महिलाओ के लिए भी लगभग एक ऐसा ही ड्रेस कोड रखा गया है, जिसमे बिना डिजाइन का सलवार सूट या बिना डिजाइन का साड़ी अथवा लोअर टीशर्ट पहन कर जाना होगा। CET Exam New Rule
इसके साथ ही साथ महिलाओ को कुर्ता, ब्लाउज या टीशर्ट हाफ स्लिप का होना चाहिए और पैरो में सिंपल चप्पल या स्लीपर होनी चाहिए । इसके अलावा महिलाओ को बालो में साधारण रबर बैंड लगाकर जाना होगा। पुरुष अभ्यार्थी को अपने हाथो में घडी , धागा या अन्यकिसी भी प्रकार का कोई वास्तु नहीं होनी चाहिए । और न ही गले में कोई धागा और माला होना चाहिए । वही महिलाओ को कांच की पतलीचूड़ियों की अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के आभूषण जैसे की डिजाइन वाली चूड़ियां, झुमके, अंगूठी, नाक का कांटा, कंगन या हाथ में धागा, हेयर पिन, दुपट्टा, ताबीज, हाथ में कड़ा इत्यादि कुछ भी नहीं पहनना होगा। CET Exam New Rule
सीईटी एग्जाम सेंटर कब पहुंचना है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाना होगा क्यूंकि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र का मैं गेट को बंद कर दिया जायेगा । इसीलिए परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना अनिवार्य हैं ताकि गेट बंद होने से पूर्व सारी प्रक्रिया को पूरा हो सके और समय पर परीक्षा केंद्र में एंट्री दिया जा सके । CET Exam New Rule
अगर कोई भी अभ्यार्थी निर्धारित समय से गेट बंद होने के 5 मिनट बाद भी आते हैं तो उन सभी अभ्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अगर आप परीक्षा केंद्र पर लेट पहुँचते हैं तो बोर्ड के नए नियम के अनुसार परीक्षा नहीं देने के कारण आपको सीईटी परीक्षा में डिबार किया जा सकता है। CET Exam New Rule
सीईटी एग्जाम में क्या क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाना है?
परीक्षा केंद्र पर आपको अपना पहचान पत्र जिसमे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, प्रोविजनल एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, दो मूल रंगीन फोटो, नीला ब्लू बॉल पेन लेकर जाना होगा। आधार कार्ड में दिन , महिना और साल की पूरी जानकारी होनी चाहिए । इसके साथ ही साथ उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए नवीनतम रंगीन फोटो 2.5 सेमी * 2.5 कम की साइज में होनी चाहिए। CET Exam New Rule
आपको यह कोशिश करना होगा की अपने जो भी फोटो एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अपलोड किये थे वही फोटो साथ में लेकर जाएँ । अगर किसी कारणवश आपके पास वो फोटो नहीं हैं तो आपको नवीनतम कोई फोटो लेकर जाना होगा । इसके अलावा परीक्षा केंद्र [आर आपको अन्य किसी तरह की सामग्री लेकर नहीं जाना होगा । CET Exam New Rule
CET OMR Sheet भरते समय यह गलतियां बिल्कुल ना करें
- परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न के सामने पहले चार विकल्प दिए जाते थे लेकिन अब पांच विकल्प दिए जायेंगे ।
- चार विकल्प सम्बंधित प्रश्न के उतर दिए जाने के लिए दिया जायेगा और पांचवा E विकल्प प्रश्न खाली छोड़ने के लिए दिया जायेगा ।
- अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न संख्या का सही उत्तर दर्शाने के लिए आपको गोल नीला बॉल पेन का इस्तेमाल करके काला करना होगा
- अगर किसी भी अभ्यार्थी को कोई प्रश्न का उतर मालूम नहीं हैं तो वे पांचवा E विकल्प पर गोला करके भरना अनिवार्य होगा ।
- अगर कोई भी अभ्यार्थी किसी भी विकल्प को काला करके नहीं भरते हैं तो इसके लिए प्राप्त अंक में से 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे।
- गलत उत्तर करने पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं दिया गया है।
- अगर कोई भी अभ्यार्थी परीक्षा में 10% से अधिक प्रश्नों के सभी गोली बिना काला किए खाली छोड़ देते हैं तो अभ्यर्थियों को सीईटी परीक्षा से आयोग की घोषित कर बाहर कर दिया जाएगा। CET Exam New Rule
- अभ्यार्थी को प्रश्न पत्र खाली छोरने के लिए 5वें नंबर पर जो अपने काला किया हैं उसे चेक करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा ।
सीईटी परीक्षा के अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
सीईटी परीक्षा होने के बाद CET Graduation Level Question Paper 2024 और CET Graduation Level Answer Key 2024 चयन बोर्ड के तरफ से निश्चित समय पर बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर आंसर की जरी कर दिया जायेगा । सीईटी ग्रेजुएट स्तर का आंसर की पोर्टल पर अपलोड होने के बाद 72 घंटो के अन्दर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रत्येक आपत्ति पर अभ्यार्थी को 100/- रूपये का भुगतान करना होगा । बिना कोई भुगतान के किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी । CET Exam New Rule
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी CET New Exam Rule पसंद आई होगी । अगर आपको मेरी यह जानकारी CET New Exam Rule पसंद आई हैं तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद !!!